अवैध शराब का का हुआ निस्तारण

बदलता स्वरूप गोंडा। पिछले 05 वर्षो में छापेमारी के दौरान जमा किये गये अवैध शराब के 595 मालों का निस्तारण नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में थाना इटियाथोक परिसर में नियमानुसार नष्ट कर कराया गया।