बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देशन में जनपद पहुंचे निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व उ0नि0 रत्नेश कुमार शुक्ला द्वारा थाना कार्यालयों के कार्यो की समीक्षा 11 बिन्दुओं पर किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 05.06.2023 को थाना कोतवाली नगर व दिनांक 06.06.2023 को थाना इटियाथोक का निरीक्षण किया गया जिसमें महिला सम्बन्धित अपराध, राजकीय संम्पत्ति, मालखाना, शस्त्रों का रखरखाव, महिला हेल्पडेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, आईजीआरएस, शिकायती प्रार्थना पत्रों, धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊडस्पीकर, यूपी 112 की पेट्रोलिंग, अवैध टैक्सी स्टैंड, गो तस्करी, अवैध खनन की निगरानी, लम्बिंत मालों की सूची समेत मादक पदार्थों के बारे में जानकारी ली गयी। तथा अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी का निरीक्षण कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। आई0जी0आर0एस0/ जनशिकायतों के सम्बन्ध में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रत्येक आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रो के आवेदक की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
