बदलता स्वरूप बहराइच। जिला योजना समिति के निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) मोनिका रानी द्वारा उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के नियम 5(1) के अन्तर्गत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डॉ. पूजा यादव को तत्कालिक प्रभाव से सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री से लेकर मतगणना तक की समस्त कार्यवाही सुसंगत नियमावली तथा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार सम्पादित की जायेगी।