करेंगे संग-प्रदूषण से जंग – दिनेश कुमार तिवारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई जागरूकता कार्यक्रम

बदलता स्वरूप अयोध्या l मिशन लाइफ के संबंध में समर्थन एवं जागरूकता के दृष्टिगत कंपोजिट विद्यालय रामदत्तपुर, अटरावा, पूरा, अयोध्या में 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया और मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्यावरण प्रभारी दिनेश कुमार तिवारी सहायक अध्यापक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आधुनिक जीवनशैली, जंगलों की अंधाधुंध कटाई, लगातार बढ़ते प्रदूषण का स्तर पर्यावरण के लिए संकट पैदा कर रहे हैं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दरअसल प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती l इसलिए इंसान और पर्यावरण के बीच इस गहरे संबंध को लोग समझ सके व पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें l इसी मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को शुभ मंगल कामनाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया और कहा की इस पुनीत दिवस पर आइए हम सब मिलकर सोचें कि अपने परिवेश, प्रदेश और देश को कैसे प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है l हमें प्रदूषण के हर एक पहलू पर ध्यान देना है ताकि वर्तमान पीढ़ी को एक स्वस्थ एवं स्वच्छ परिवेश मिले तथा भावी पीढ़ी के लिए हम रहने लायक धरती का निर्माण भी कर सके। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 “Beat Plastic Pollution” थीम के साथ मनाया गया। इस वर्ष पर्यावरण दिवस की 50वीं वर्षगांठ भी है और पर्यावरण संरक्षण हेतु श्री तिवारी द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ को छोड़ दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्प लें ” पर्यावरण है तो हम हैं ” सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम कार्यक्रम में अमरावती ग्राम प्रधान अटरावा, श्रीमती ममता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका , कुबरा यास्मीन , वंदना यादव , उदिता वर्मा , विमला वर्मा , ज्योति सिंह , अर्चना वर्मा सहायक अध्यापिकाएं एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष शिवदास तथा उदल यादव , हिमांशु यादव , रामबाबू , मनीष , अनीश , रामबाबू विश्वकर्मा , रज्जन यादव , विशाल यादव , सचिन कुमार , शारदा देवी , मालती देवी , रामदुलार , सुजीत कुमार , सुग्रीव मौर्य , पंकज मौर्य आदि गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।