बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली स्थित सिद्ध पीठ स्थान पलटू दास जी का। अखाड़ा मे गाजीपुर से पधारे राम भक्त परदेस भगत ने अखाड़े के महंत शिव प्रसाद दास के सानिध्य में वृहद भंडारे का आयोजन किया। जिस अवसर पर अयोध्या धाम के प्रमुख संत महंत गृहस्थ व व्यापारी गण हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया पलटू दास जी के अखाड़े के महंत शिव प्रसाद दास ने मंदिर पर पधारे संतो महंतों को अंग वस्त्र व दक्षिणा भेंट कर विदाई सम्मान किया। साथ ही भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए एवं पूर्ण लाभ अर्जित किया।
