बदलता स्वरूप बहराइच। जनपद न्यायालय परिसर बहराइच की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी व अपर जिला जज प्रथम राम प्रकाश पाण्डेय तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट २ालिनी प्रभाकर ने सम्पूर्ण परिसर एवं भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र, पूव अध्यक्ष राम छबीले शुक्ल, शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मुन्नू लाल मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने जनपद न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों, बार के पदाधिकारियों तथा अन्य अधिवक्ताओं से भी न्यायालय परिसर की सुरक्षा के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal