बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री रामनगरी अयोध्या के नयाघाट स्थित मीरापुर डेराबीबी निकट हनुमत उपासना कुंज मंदिर में आज विराट भंडारे का आयोजन किया गया। इस मंदिर के महामंडलेश्वर बालकृष्णदास जी महाराज पुष्करवाले की अध्यक्षता में यहां पर यह आयोजन किया गया। इससे पूर्व मंदिर में रामारचा पूजन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम भी कराए गए। इस मंदिर के महंत महामंडलेश्वर बालकृष्ण दास महाराज पुष्कर वाले ने बताया कि हनुमत उपासना कुंज मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है। इस मंदिर में आज पूर्वां आचार्यो की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान अयोध्या के सभी साधु संत महंत भक्तगण कार्यक्रम में शामिल रहे। सभी लोगों ने यहां पर आकर मंदिर के पूर्व आचार्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया। इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान महामंडलेश्वर बालकृष्ण दास महाराज पुष्कर वाले ने बताया कि इस दौरान आए साधु-संतों ने प्रसाद ग्रहण किए। इसके साथ ही सभी साधु-संतों को अंगवस्त्र और दक्षिणा देकर सभी का स्वागत सत्कार किया गया। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में हजारों की संख्या में अयोध्या के धर्मगुरु साधु संत भक्त गण शिष्य गण आदि शामिल रहे।
