सफाई कर्मी संघ 12 जून को देगा ज्ञापन

बदलता स्वरूप कर्नलगंज गोंडा।
आगामी 12 जून को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। यह जानकारी जिला संगठन मंत्री दिनेश मौर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रविकुमार गोस्वामी व महामंत्री रामपाल गौतम द्वारा उपजिलाधिकारी को पत्र दिया गया है। पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पुरानी पेंशन बहाली, सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 12 जून को दिन में 12 बजे मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सौंपा जायेगा।