बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व में सम्पन्न हुई बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग व जल निगम को इस अभियान के तहत जनपद की राप्ती नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उपाय तलाशने व उनके अनुपालन के निर्देश दिये। उन्होने प्रदूषण के स़्त्रोत यथा शवदाह गृह, अपशिष्ट पदार्थो आदि नदियों में न प्रवाहित करने के निर्देश दिये। राप्ती नदी के सतही प्रवाह तथा उप सतही जल (भूजल) के मध्य समग्र सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास शुरू किये जाएं। सिंचाई विभाग व वन विभाग संयुक्त रूप से आवाह क्षेत्र में लुप्त हो चुकी वनस्पतियों के पुनः सृजन के लिए प्रयास शुरू करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में ठोस अपशिष्ठ के स्त्रोत स्थान पर उसे पृथक्करण कर कार्यवाही की जाए। सूखा कचरा, एवं गीला कचरा के उपचार/डिस्पोजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक अपशिष्ट के डोर टू डोर कलेक्शन की स्थिति, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग निषिद्ध किये जाने तथा विभागीय परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जनपद में ई-वेस्ट के एकत्रीकरण तथा निस्तारण की व्यवस्था की जाए, गैर कानूनी ई-वेस्ट के रिसाईकिलिंग के रोकथाम की जाए। यातायात के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा जनपद में प्रदूषणकारी वाहनों के रोकथाम एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में स्थानों का चयन कर हर्बल गार्डन बनाये जाने पर भी चर्चा की।
इसके अलावा बैठक में प्राकृतिक/जैविक खेती को बढ़ावा देने, सीवरेज ट्रीटमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं छोटे तलाबों के पुनरोद्धार पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी के संरक्षण हेतु कारगर कदम उठायें जाएं, जिससे नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सके।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, एस0एस0बी0 कमाण्डेंट आर0के0 राजेश्वरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।