जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में जनपद हेतु 41,37,100 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें वन विभाग-20,22,460 पौध तथा अन्य विभागों द्वारा 21,14,640 पौध रोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जन सहभागिता से वर्ष 2023-24 में वृहद स्तर पर पौधों का रोपण कराएंगे। पौधरोपण कार्यक्रम 01 जुलाई से 07 जुलाई, 2023 तक कराकर ’वन महोत्सव’ के रूप में मनाया जायेगा। जिसके लिए पौध रोपण का लक्ष्य विभागवार आवंटित किया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियेां को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा पौधरोपण किया जाना है, उसकी कार्ययोजना बना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पौधरोपण के एक सप्ताह के अन्दर उनकी जियो टैगिंग भी करायी जाए।
उन्होने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकेगा और जन-जन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है तथा जल संचयन में भी सहायतायुक्त होते हैं। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं। इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, एस0एस0बी0 कमाण्डेंट आर0के0 राजेश्वरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।