बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस बीट प्रणाली को और भी सुदृढ एवं प्रभावशाली बनाने हेतु जोन के समस्त जनपदों में नवीन बीट प्रणाली संचालित करायी गयी है, जिससे बीट पुलिस अधिकारी आम जनता से अच्छी तरह जुड़कर उनकी प्रत्येक समस्याओं से अवगत होकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सकें तथा उनकी सहायता हेतु उनके पास अल्प समय मे ही उपस्थित हो सके। साथ ही अपने क्षेत्र की प्रत्येक परिस्थितियों से भली भांति अवगत होकर हर संभावित अपराध पर अंकुश लगा सके । इस व्यवस्था के अन्तर्गत महिलाएओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु महिला बीट पुलिस अधिकारियों की भी नियुक्ति बीट क्षेत्र में करायी गयी है। माह मई 2023 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले हेड का0 शैलेन्द्र राय पीएनओ0 052060555 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।
