बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। आडिटोरियम लोकभवन लखनऊ में एएनएम नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। डिप्टी सीएमओ बृजेश पाठक और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। नियुक्ति पत्र पाते ही एएनएम प्रीती सिंह का चेहरा खिल गया। वहीं नौकरी पाने और एक नई जिम्मेदारी की खुशी देखने को मिली। प्रीती सिंह ने एएनएम पद पर सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है।प्रीती सिंह के सफलता पर डभियार में खुशी का माहौल देखा गया ।डभियार निवासिनी प्रीती सिंह की माँ शिव प्यारी सिंह हेल्थ विजिटर पद से और पिता शिव पाल सिंह प्राइमरी से सेवा निवृत्त हैं। प्रीती सिंह की सफलता पर विकास सिंह, कुमकुम सिंह, लाल संजीव सिंह, अखिलेश मिश्र ‘पत्रकार’, ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव, एडवोकेट संजय सिंह, अंकित कुमार सिंह, पंडित रवींद्र तिवारी, पण्डित उपेंद्र मिश्र, शुभम श्रीवास्तव आदि ने बधाई ज्ञापित की।
