बदलता स्वरूप गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित बड़गांव पुलिस चौकी के प्रभारी बब्बन सिंह का कोतवाली देहात में हुआ तबादला जहां का प्रभार पूर्व में मिश्रौलिया चौकी पर तैनात रहे व थाना कौडिया में रहे उपनिरीक्षक तेजतर्रार ईमानदार व अपने कार्य के प्रति तत्पर रहने वाले जांबाज सिपाही अश्वनी कुमार दुबे ने बड़गांव पुलिस चौकी की संभाली कमान। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के चोर उचक्के व अराजक तत्वों में मच गई खलबली। साथ ही साथ अश्विनी दुबे ने सख्त लहजे में क्षेत्र के अराजक तत्वों को आदेशित किया कि चोर उचक्के क्षेत्र से छोड़ दे छिनैती चोरी अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने का कार्य निश्चित किया जाएगा। जिसकी सूचना मिलते ही नगर के तमाम संभ्रांतो ने अपने चहेते जांबाज को मिठाईयां खिलाकर दी शुभकामनाएं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal