बदलता स्वरूप लालगंज,प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे में पुलिस ने दो पक्षों की ओर से पुलिस ने बारह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगज के लालगंज के रामपुर बवली निवासी सन्नू बानो पत्नी जव्वाद हुसैन ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती सात जून को गांव के विपक्षी नियाज के पुत्र अल्तमश तथा नियाज की पुत्रियां गुलब्शा , हेमा, सानिया, अल्शिफा ने जमीनी विवाद को लेकर उसके दरवाजे हमलावर हो गये। आरोपियों ने पीड़िता के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी । शोर मचाने पर आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन तोड़कर नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज तथा बलवा समेत गम्भीर धाराओं में शुक्रवार की रात केस दर्ज किया। वही दूसरे पक्ष के सैयद नियाज हुसैन की पुत्री शमरीन बानो ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती सात जून को रायबरेली जिले के काजियाना परदेशपुर थाना डीह निवासी मंसूर पुत्र मंजूर तथा मंसूर अहमद की पत्नी सन्नों वह नगर कोतवाली प्रतापगढ़ के पूर्वी सहोदरपुर ठकुरइया निवासी अमीर के पहुत्र समीर तथा पुत्रियां शालू व लाडो ने दो अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर कातिलाना हमला बोल दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। हमले में पीड़िता की बहन अधिक चोट लगने से बेहोश हो गयी । शोर मचाने पर आरोपी गाली देते हुए जांन लेवा धमकी देने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास , घर में घुसकर मारपीट बलवा समेत गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है।