दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत कोहराम

बदलता स्वरूप लालगंज,प्रतापगढ़। अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के डंाडी ग्राम सभा में शुक्रवार को भण्डारे का आयोजन था। सांगीपुर थाना के पूरेरूप निवासी संतलाल वर्मा उर्फ संतू (70) पुत्र अलगू वर्मा शुक्रवार की शाम छह बजे साईकिल से भण्डारे में शामिल होने जा रहा था । लीलापुर थाना के सगरासुंदरपुर नहर के पास अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बुुजुर्ग को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। गम्भीर स्थिति देख उसे परिजन रेफर होने पर इलाज के लिए प्रयागराज एसआरएन ले जा रहे थे। रास्ते में देर रात घायल संतू ने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।