बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने डीजीपी द्वारा आयोजित महिला बीट कांस्टेबल एवम महिला हेल्पडेस्क के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग करते हुए डायल-112 कार्यालय, आरओआईपी कक्ष, डीसीआर कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी की गई तथा अभिलेखों के रखरखाव एवं कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल 112 के अंतर्गत आरओआईपी कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ भी समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
