जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहे, इसका रखा जाए ध्यान-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में प्रोबेशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रोबेशन विभाग के अधिकारी के साथ संचालित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत लम्बित कार्योे को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्व दशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की गहन समीक्षा की गई। जिस पर ज्ञात हुआ कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में वर्ष-2022-23 में जनपद के 427 छात्रों को लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।