सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा में मनाया गया ’’कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा में ’बेटियों के हक में श्रावस्ती’ कार्यक्रम के तहत ’’कन्या जन्मोत्सव’’ मनाया गया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्मी बच्च्यिों का जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें बेटी को जन्म देने वाली माताओं से केट कटवाया गया और उनको मिठाई खिलाकर बेबी किट सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भी समाज में मानसिकता है कि बेटी तो पराया धन है, इसे पढ़ाने से क्या फायदा, शादी करने पर बहुत सारा दहेज भी देना पड़ेगा, इस मानसिकता को बदलने के उद्देश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के प्रयास से आज देश में जन्म लेने वाली बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है, इस मुहिम का प्रभाव देश के प्रत्येक स्कूलों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, रक्षा के क्षेत्र में बेटियां पुरुषों के अनुपात में देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मोहम्मद ताहिर ने कहा कि बेटियों को जन्म लेने और कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक जघन्य अपराध रोकने के उद्देश्य से जन जागरूकता हेतु महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान बालिकाओं के अभिभावकों से कहा कि अपने बालक व बालिका में किसी प्रकार का भेदभाव न करते हुए दोनों को आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करें।

इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी लाल मिश्रा, फर्मासिस्ट आनन्द पाण्डेय, डा0 रहमान, ए0एन0एम0 रिंका शुक्ला, आकाश सोनी सहित उपस्थित बच्चियों की माता क्रमशः अनीता, आशमा, माहेनूर, संजू यादव, केवल पति, राजिया बेगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।