बदलता स्वरूप श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के द्वारा ‘एफ़’ समवाय सोनपथरी के कार्यक्षेत्र छोटा तकिया गाँव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती व दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को भारत के विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए स्वच्छ एवं स्वास्थ्य जीवन के साथ सर्वांगीण विकास करना है। देश व अपने समाज की सुरक्षा हेतु अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हम सभी को देशहित के कार्य में सहयोग करना चाहिए। भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से खुली सीमा है आप लोंगो के सहयोग के बिना सीमा पर होने वाले अपराधिक देश विरोधी गतिविधियों को पूर्ण रूप से रोकना संभव नहीं है।
इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि अपने आस-पास के क्षेत्रो पर नजर रखे और यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि दिखाई दे तो उसकी सुचना तुरन्त अपने नजदीकी एस.एस.बी. कैम्प को जरुर दे। इस दौरान डाँ० इमरान खान (पशु चिकित्साधिकारी) पशु चिकित्सा अस्पताल सोनवा श्रावस्ती के द्वारा छोटा तकिया बड़ा तकिया पकडिया, लालपुर, कुशमहवा गाँव के 61 ग्रामीणों के कुल 391 पालतू पशुओं का नि:शुल्क उपचार कर दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों को बेटी बचाओं-बेटी पढाओ, नशा मुक्ति भारत अभियान , स्वच्छ भारत अभियान, हर आँगन योग, बल में भर्ती होने के लिए शिक्षित ग्रामीणों को जागरूक किया गया एवं भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया।इस दौरान ‘एफ़’ समवाय सोनपथरी प्रभारी निरीक्षक जिया लाल, सहायक उप निरीक्षक देवाशीष, आरक्षी पशु चिकित्सा प्रदीप कुमार, आरक्षी डी. क्रांति कुमार और अन्य जवान व ग्रामीण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal