डिजिटल जिला प्रशिक्षण इकाई का उद्धाटन एसपी द्धारा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा पुलिस लाइन में पुनर्निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डिजिटल जिला प्रशिक्षण इकाई का उद्धाटन किया गया। नवनिर्मित हॉल में विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रशिक्षण, सेमिनार, सम्मेलन, आउटरीच कार्यक्रम, मीडिया इंटरैक्शन आदि आयोजन किया जायेगा। यूपी 112 का प्रशिक्षण नवननिर्मित डिजिटल जिला प्रशिक्षण इकाई में आज से होना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण इकाई डिजिटल सुविधाओं से लैस होने के कारण प्रशिक्षु बेहतर प्रशिक्षण लेकर निपुणता हासिल कर सकेगें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला प्रशिक्षण इकाई बन जाने से समय- समय पर पुलिस अधि/कर्मचारीगण को वर्तमान में स्मार्ट पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें कम्प्यूटर कार्यप्रणाली, सीसीटीएन प्रशिक्षण, एवं पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी तथा घटित अपराध जैसे साइबर क्राइम आदि का लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर अपराध को कम किया जा सकता है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधि/कर्मचारी गण मौजूद रहे।