सांसद द्वारा चौपाल आज

बदलता स्वरूप बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी बस्ती द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न तिथियों में चौपाल का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड सल्टौआ के टिनिच में आगामी 13 जून को पूर्वान्ह 10.00 बजे आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का, लक्ष्मणपुर में मध्यान्ह 12.00 बजे सहज बिजली हर घर योजना के लाभार्थियों का, भिरिया बाजार में अपरान्ह 02.00 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का, सल्टौआ में अपरान्ह 04.00 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का तथा विशुनपुरवा में अपरान्ह 06.00 बजे उज्जवला योजना के लाभार्थियों का चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।