न्यायपालिका में लगाया गया रक्तदान शिविर

न्यायाधीश, वकील व कर्मचारियों ने किया रक्तदान

बदलता स्वरूप गोंडा। जिला जज ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेशानुसार विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय गोण्डा के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा एवं प्रमुख अधीक्षक स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदान दिवस के आयोजन का शुभारम्भ प्रभारी जनपद न्यायाधीश नसीर अहमद विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट गोण्डा द्वारा एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में जनपद न्यायालय गोण्डा के मीटिंग हाल में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि आज का दिन इस न्यायालय के लिये बहुत ही सौभाग्य का दिन है क्योंकि आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जनपद न्यायालय गोण्डा के परिसर में सम्मानित न्यायाधीशों एवं विद्वान अधिवक्ताओं तथा वादकारीगण के मध्य किया जा रहा है। हम लोगों को जब रक्त की आवश्यकता पड़ती है, तो हम लोगों को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि रक्त दाता कम होने के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी होती है। यह हम सब लोगों का फर्ज है कि हम लोगों को समय समय पर रक्त का दान करना चाहिये। एक व्यक्ति द्वारा रक्त दान किये जाने के पश्चात 03 माह बाद वह पुनः रक्त दान कर सकता है। यहां पर उपस्थित समस्त व्यक्तियों से मेरा अनुरोध है कि आप स्वैच्छिक सहमति से अधिक से अधिक रक्त दान करे रक्त दान शिविर को सम्बोधित करते हुये स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा के प्रभारी रक्तकोष डा0 चेतन पाराशर द्वारा जानकारी दी गयी कि सभी व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। स्वस्थ व्यक्ति के अलावा जिन व्यक्तियों को उच्च रक्तचाप की समस्या है तथा जिन व्यक्तियों को ब्लड शुगर की समस्या है, किन्तु वे इन्शुलिन नही लेते हैं, वे भी रक्तदान कर सकते हैं।

जो व्यक्ति टैटू(गोदना) अपने शरीर में बनवाते हैं, वह टैटू(गोदना) बनवाने के 06 माह के पश्चात रक्तदान कर सकते हैं। आप सभी लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिये। हर तीन माह पश्चात आप रक्तदान कर सकते हैं। भारत की जनसंख्या एवं उनकी रक्त की जरूरतों को देखते हुये आप लोग स्वयं को रक्तदान हेतु प्रेरित करें तथा अपने परिजनों/परिचितों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा दें। विश्व रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट डा0 नियाज अहमद अंसारी, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरेन्द्र कुमार ओझा, विद्वान अधिवक्तागण मनोज कुमार सिंह, अजय सिंह, शुभम गुप्ता, अजय शुक्ला, अभिषेक सिंह, दीपक शुक्ला व आनन्द सिंह द्वारा रक्तदान किया गया। इसी अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव एवं कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी तथा अंकित वर्मा द्वारा भी रक्तदान किया गया।