बदलता स्वरूप जमुनहा-श्रावस्ती। दूकान पर मौरंग गिराने जा रहा ट्रक के टायर के नीचे फंस जाने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही ट्रक चालक के फरार हो जाने पर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर मामला दर्ज कर लिया। थाना मल्हीपुर के ग्राम पंचायत बरगदहा के ईदगाह मार्ग स्थित सरिया सीमेंट की दूकान पर गुरूवार की सुबह एक ट्रक मौरंग गिराने के लिए ट्रक को मोड़ रहा था। उसी वक्त जमुनहा बाजार से निजी काम करके बरगदहा निवासी मंदबुद्धि मोहम्मद अनीस(18) पुत्र मोहम्मद हनीफ साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था। तभी सड़क के बगल मे खुले मे बना सेप्टिक टैंक को देखकर हड़बड़ाहट मे आ गया। जिससे युवक साइकिल सहित ट्रक की ओर गिर गया। जिससे साइकिल सवार युवक दो टायरो के बीच मे फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होने पर आसपास के ग्रामीणो के इक्ट्ठा होने लगे। जिसपर ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को ट्रक के टायर के नीचे से निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही ट्रक को भी अपने कब्जे मे लिया।
मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने बताया कि मृतक युवक के पिता मोहम्मद हनीफ की तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal