जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर अबतक की गई राहत एवं बचाव कार्यो की प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपदा के आने से पूर्व व बाद की कार्ययोजना बनाकर जनसमुदाय को राहत पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक के निर्देश दिये गये है। सम्भावित बाढ एवं अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य से जुडे़ सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी कार्य योजना विगत वर्षो में आयी बाढ़ के अनुभव के आधार पर तैयारी की गई है, ताकि यदि जिले में अचानक बाढ़ भी आ जाती है तो तत्काल बाढ़ पीड़ितों को राहत एवं सहायता प्रदान की जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं चौकी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को डियूटी पर मुस्तैद रहने का पहले से ही निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी नोडल अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि जिले में 18 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है। प्रत्येक बाढ़ चौकी पर बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु दवाओं के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लागायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के लिए मोबाईल टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के नागरिकों को बचाने के लिए जनपद में बांध निर्माण व अन्य बाढ़ रोधी कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे है तथा नागरिकों के जीवन रक्षा हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती हेतु राहत आयुक्त को पत्राचार किया जा चुका है।एन0डी0आर0एफ0 की तैनाती हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है। सभी प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक बचाव रोधी कार्य कराने के निर्देश सभी विभागों को भेजे जा चुके है। ब्लाक स्तर पर नाव की व्यवस्था कर ली गई है। जनपद की तीनों तहसीलों में बाढ राहत शिविर/शरणालय चिन्हित कर लिये गये है। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय एवं विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा इरफान, उपजिलाधिकारी आशुतोष, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिसाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अधिसाशी अभियंता विद्युत, अधिसाशी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 अजय कुमार, अधिसाशी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिसाशी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पंचायत इकौना के प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख इकौना प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, समिति के मा0 सदस्यगण एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।