बदलता स्वरूप अयोध्या। वर्तमान समय में होमियोपैथी की चिकित्सा बहुत ही तीव्र गति से लोगों में विश्वास जमा रहा है। होमियोपैथी में गंभीर और असाध्य रोगों का उपचार नियमित रूप से करने पर जड़ से ठीक हो रहा है। श्री राम राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय में लगातार मरीजो का विश्वास बढ़ रहा है। आज श्री राम राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय का पत्रकार आचार्य स्कंददास, महेंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें डॉक्टर अजय कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी, प्रदीप कुमार शर्मा वार्ड ब्वाय, जितेंद्र कुमार मरीजों को भली भाँति देख कर दवा और खाने के समय को बताकर संतुष्ट करते दिखे। डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि अयोध्या में इस समय निर्माण कार्य तीब्र गति से चल रहा है सड़को की खुदाई भी की गई है। धूल और मिट्टी हवा में उड़ रही है। जो भी लोग अयोध्या में आये वो मास्क आवश्यक रूप से लगाये। इस समय गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है जिसमें सभी के लिए बचाव करना अति आवश्यक समय-समय पर पानी पीते रहे जिससे शरीर में पानी की मात्रा की कमी ना हो । तली भुनी चीजों से परहेज करें । ज्यादा तेल मसाले वाली चीजें न प्रयोग करें । बाजार का जितना कम से कम सामान हो सके कम से कम खायें । मूली, दही, पुदीना, प्याज़, हरी मिर्च का सेवन करे l हो सके तो अपनी सुबिधा अनुसार खाने से अधिक सलाद का प्रयोग अधिक मात्रा में करे। इस अवसर पर दिखाने श्री राम राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय में पहुँचे पत्रकार मिथलेश मौर्या, राम तीरथ, बलराम मौर्य सहित कई लोगों ने कहा कि जब से डॉ साहब ने होमियोपैथी दवा दी है तब से काफी आराम मिला है।
