12 बोटा सागौन बरामद, एक गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 मनकापुर पुलिस ने सूचना पर जिगना जाने वाली सड़क के पास से चोरी से लकड़ी काटने के आरोपी तौफिक अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैक्टर मय ट्राली के सागौन की 12 बोटा लकड़ी चोरी की बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 मनकापुर द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।