इलाज के बहाने महिला को बेहोशी की दवा देकर जेवरात व नकदी लूटकर फरार

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। दिन दहाड़े वृद्ध महिला से नकदी व जेवरात की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। घटना नगर कर्नलगंज के बस स्टॉप चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तहसील के सामने बने सार्वजनिक शौचालय के पास से जुड़ी है। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम हरसिंहपुर निवासी पुष्पा देवी पत्नी राम प्रकाश मौर्य ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम कर्नलगंज के मजरा मिसकौट निवासी रामावती पत्नी मुराली मौर्य उसके पति की बहिन है। रामावती की तबीयत खराब होने की सूचना पाकर वह उन्हें देखने के लिए अपने गांव के सामने टेंपो पर बैठकर कर्नलगंज चौराहे पर उतरी, और बच्चों के लिए आम खरीदने लगी। अभी वह वहां से चली ही थी कि उसी बीच छोटे कद का एक व्यक्ति आ गया और कहने लगा कि माताजी सरकारी अस्पताल में कैंप लगा है। जहां सांस फूलने, खून की कमी होने व बीपी लो, हाई होने सहित अन्य बीमारी का जांच व इलाज मुफ्त में हो रहा है। ऐसे मरीजों को अस्पताल से पैसा भी मिलता है। कोई बीमारी हो तो आप चलकर जांच के साथ इलाज करवा लीजिये। आपके खाते में 3 महीने तक पैसा आता रहेगा। अनपढ़ महिला उसके बहकावे में आ गई और बैट्री रिक्सा पर बैठकर उसके साथ सरकारी अस्पताल चली गई। जहां पर्ची कटवा कर उसने डॉक्टर को दिखाया और जांच भी लिखवा लिया। व्यक्ति ने ज़ेवर पहने होने पर जांच सही न आने व रुपए भी न मिलने की बात कहते हुये महिला को जेवर उतारकर अपने पर्स में रख लेने की सलाह दी। उसके बताने के अनुसार महिला ने सोने का मटर माला, झुमकी, कील व चांदी का पायल निकाल कर पर्स में रख लिया, जिसमें 2330 रुपये भी रखे थे। जांच करवाकर दवा दिलाने के बाद गर्मी अधिक होने की बात कहते हुये उसने महिला को ठंडा पिला दिया और बैट्री रिक्शा पर बैठाकर तहसील के समीप बने शौचालय के पास लाकर बैठा दिया। जहां वह बेहोस होने लगी, उसी बीच व्यक्ति ज़ेवर व नकदी वाला पर्स लेकर फरार हो गया। महिला का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यदि देखा जाय तो वह व्यक्ति पकड़ा जा सकता है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में उसकी पहचान करते हुये कार्रवाई किये जाने की मांग की है। नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।