बदलता स्वरूप श्रावस्ती। तहसील भिनगा के ग्राम तेन्दुआ रतनपुर के मजरा रतनपुर में शुक्रवार को मध्यान्ह में अग्निकाण्ड की घटना घटित हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष ने तत्काल तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को मौके पर भेजकर पीड़ित परिवारों को तत्काल त्रिपाल, डिग्निटी किट तथा कम्बल उपलब्ध कराकर क्षेत्रीय लेखपाल, उचितदर विक्रेता एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से प्रभावित व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गयी। घटना के दूसरे दिन भी आज शनिवार को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने बताया कि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु अग्निकाण्ड से हुये नुकसान का आकलन एवं आवश्यक प्रपत्रों का संग्रहण किया जा रहा है, शीघ्र ही अनुमन्य राहत सहायता का भुगतान कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि अग्नि से हुए क्षति का आंकलन कराकर पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत सहायता प्रदान करने की तत्काल कार्यवाही की जाय।