बदलता स्वरूप गोंडा। आज सिंचाई विभाग डाक बंगले में अखिल भारतीय पत्रकार संघ की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव ने की इस मीटिंग में प्रदेश सचिव पवन जायसवाल ने सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया कि सभी पत्रकार साथी जनता की समस्याओं को तरजीह देकर आम जनमानस की समस्याओं को प्रकाशित कर उनका हृदय जीतें तथा अन्य साथियों ने भी अपनी सुझाव दिए। इसी क्रम में बसंत श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि सभी साथियों को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होना चाहिए तथा एक दूसरे के प्रति सहायता का भाव रखना चाहिए। पत्रकार फहीम खान ने एकजुटता के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं समाचार पत्र बदलता स्वरूप के समाचार संपादक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों को नए सामाजिक आयाम देगा और निश्चित ही यह संगठन आगे चलकर अधिकारियों और जनता के बीच सेतु का काम करेगा। इस मौके पर बैठक में रमन श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, घनश्याम कोहली, किशन राजपाल, बृजेश सिंह, मोहम्मद अयाज अंसारी, शुभम श्रीवास्तव, मोहम्मद आवेश अंसारी, हामिद अंसारी, अजीज खान, शैलेंद्र सिंह, रमजान अली, अयूब आलम, इकबाल शाह आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal