बदलता स्वरूप गोण्डा। नारायण हॉस्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर निकटतम ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा के तत्वाधान में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर शरद श्रीवास्तव एम०डी० जनरल मेडिसिन, डॉक्टर सुब्रहर्ष सिंह कैंसर स्पेशलिस्ट एवं डॉ० निधि सिन्हा के साथ ही साथ अन्य चिकित्सकों के पैनल के द्वारा तमाम मरीजों का नि:शुल्क बी०पी० एवं शुगर के साथ-साथ अन्य रक्त जांच किया गया तथा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में जो कैंसर के मरीज हैं वे गुमराह न हों और उनको सही प्लेटफार्म देने के लिए ही इस अस्पताल की शुरुआत की गई है। ताकि रियायत शुल्क पर उन्हें सही इलाज दिया जा सके और सरकार द्वारा चलाई जा रही कैंसर पीड़ितों के संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जा सके। डॉक्टर सुब्रहर्ष ने बताया कि विशेष रुप से कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए सरकार द्वारा विशेष सहयोग दिया जाता है और हम लोग भी अपने संसाधनों से उनका नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ सर्जरी भी करते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal