बदलता स्वरूप बलरामपुर। विश्व रक्तदान माह के मध्य में रविवार को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर परिसर नई बाजार पचपेड़वा में बलरामपुर स्थित सँयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ राम कृपाल शुक्ल ने किया। शिविर के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

आज के शिविर में इतनी भीषण गर्मी एवं विपरीत मौसम के बावजूद 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें राम कपिल, धर्मांशु, प्रियांशु, इम्तियाज, शुभम, नव निर्वाचित अध्यक्ष रवि वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के काउंसलर हिमांशु तिवारी, डॉ सोनम तिवारी, सुधांशु, विकास एवं लालू के विशेष सहयोग रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal