वैवाहिक वर्षगांठ पर गौमाता को पकवान खिला कर लिया आशीर्वाद

बदलता स्वरूप गोंडा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे के वैवाहिक वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम के तहत शारदाकांत पांडे ने गौशाला गोविंद पारा बिरवा बभनी गौशाला में जाकर मवेशियों को पकवान गुड़, हरा चारा खिलाया तथा दुखहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद जानकी नगर आवास पर भोज का आयोजन किया। जिसमें आसपास के महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल रहे। शारदाकांत पांडे सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं वह अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर हर वर्ष की बात इस वर्ष भी गौशाला में पहुंचकर गायों को पकवान गुड हरा चारा खिलाया और गौ माता से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पांडे जी के विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष में फेसबुक व्हाट्सएप फोन के माध्यम से चारों ओर छाए रहे व शुभकामनाएं व बधाई देने वाले लोग पहुंचे


इस अवसर पर आकाश मिश्रा बब्बू मिश्रा रवि मोदनवाल आकाश सागर हेमंत सिंह राजन मिश्रा सत्यदीप पांडे बब्बू दुबे , निक्कू दुबे रिंकू बाबा, प्रमोद शुक्ला बंसीधर पाठक, सहित सैकड़ों से अधिक लोग उपस्थित रहे।