बदलता स्वरूप गोंडा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने योग कर स्वस्थ समाज का संदेश दिया है। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया।योगाचार्य ने कहा कि योग सभी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। नियमित योगाभ्यास से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग का लोहा मान रहा है। योग से कइयों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर प्रेरणा पार्क में योगाभ्यास के बाद दिलीप सिंह ने समस्त योग साधकों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।
शिविर के अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त योग साधकों को नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर दिलीप सिंह, अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, नभ्य सिंह, विवान, शौर्य, अयांश, संध्या, ज्योति सिंह, शिल्पी श्रीवास्तव, किरण पांडे, डॉ स्मृति शिशिर, आरती, सोनम, शालू,अनीता सिंह, रुद्रांश, शिवा तथागत आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal