बदलता स्वरूप जौनपुर। जनपद में सरकारी योजनाओं में जमकर बंदरवाट हो रही और इन योजनाओं में सबसे अधिक बंदरबाट कोटेदार कर रहे जहां इनकी मिलीभगत से अपात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर रहें । ऐसे कई ग्रामसभा है जिसमे लाल कार्डधारी तथाकथित गरीबों के पास बड़े बड़े घर बीघा भर जमीनें और बाइक है फिर भी ग्राम प्रधान के मदद से लाल कार्ड बनवा कर गरीबों के हिस्से का सस्ता राशन बोरे में भर भर कर उठा ले जा रहे और उसे दुकानों में बेच कर रुपए भजा रहें । सबसे बड़ा घोटाला तो सस्ते गल्ले की सरकारी राशन की दुकानों से हो रहा जहां कोटेदारों के मिलीभगत से मुफ्त खाद्यान योजना का लाभ सीधे अपात्रों को दिया जा रहा मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा थानागद्दी में यह खेल चरम पर है इसके तहत मिलने वाला खाद्यान का एक बड़ा हिस्सा पहले कोटेदार बेच रहे फिर अपने मातहत अपात्र लोगो को दे रहे जो खुले आम दुकानों पर ले जाकर गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न बेच रहे । अकेले थानागद्दी ग्रामसभा में 15 वर्ष पूर्व लगभग 100 लोगो के अपात्र लाल और पीले कार्ड बनाए गए जो बिना जांच के रेन्यु होते रहे और आज भी बदस्तूर सरकारी कोटे से गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न उठा रहे और खुले आम गल्ले की दुकानो पर बेच दे रहे ।
सरकार जनता के टैक्स के पैसों से ये योजनाएं संचालित करती है और उस पैसे का दुरुपयोग कहीं न कही सरकारी जांच एजेंसियों पर प्रश्न चिन्ह लगाती है । शीघ्र ही ग्रामसभा थानगद्दी, सोहनी , नाऊपुर, बंसवारी इत्यादि गांवों के कोटो से मिलने वाले राशन और कार्ड धारकों का भौतिक सत्यापन कराके अपात्र कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त कर गरीबों के खाद्यान्न की सुरक्षा की जाए साथ ही अपात्र लाभार्थियों को इस कुकृत्य के लिए दंडित किया जाए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal