बदलता स्वरूप गोंडा। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय वृक्षारोपण कार्यो की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके अनुसार वृक्षारोपण करें। लक्ष्य से बढ़कर वृक्षारोपण किया जाए। सभी का मुख्य काम केवल वृक्षारोपण करना ना रहे बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो वृक्ष लगाए जायें वे जीवित भी रहे। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर मंडल में वृक्षारोपण का प्रतिशत बनाएं। वृक्षारोपण होने से बाढ़ व अन्य आपदाओं से राहत मिलेगी। इससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। उन्होंने सभी महाविद्यालय व कॉलेज में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के बगल में, पुलिस लाइन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आंवला महुआ जामुन आदि फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। वर्ष 2023-24 मई में पूरे मंडल में गोंडा को 5524280, बहराइच को 7076640, श्रावस्ती को 4229400, बलरामपुर को 3409900, कतनर्निघाट को 914000 सहित पूरे मंडल को कुल 21154220 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है जिसमें वन विभाग को 7834360 एवं अन्य विभाग को 13319860 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal