बदलता स्वरूप गोंडा। आज राजेश कुमार दुबे (उपनिरीक्षक) थाना छपिया जनपद गोंडा ने प्रभारी निरीक्षक थाना छपिया को सूचना दी कि ड्यूटी के दौरान रात्रि में समय करीब 11ः00 बजे कार्य सरकारी करते हुए मसकनवा की तरफ से आ रहे थे कि भोपतपुर बाजार में न्यूज अवर कार्यालय के पास सड़क पर कथित पत्रकार दुर्गा प्रसाद पटेल, दुर्गेश पटेल पुत्रगण राजेश कुमार पटेल, व बादल उर्फ मनीष सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासीगण तेजपुर थाना छपिया जनपद गोंडा अपने करीब आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडा तथा घातक हथियारों से लैस होकर चार पहिया गाड़ी को जबरन रुकवा लिए तथा अवैध पेड़ कटवाने व मिट्टी खनन का आरोप लगाकर ब्लैक मेल करते हुए धन उगाही का दबाव बनाने लगे मना करने पर विरोध में न्यूज चलाने की धमकी देते हुए हमलावर हो गए तथा मारपीट करने लगे सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र भोपतपुर पर तैनात आरक्षी राममिलन चौहान बचाव हेतु आए उन्हें भी जाति सूचक गाली गुप्ता देते हुए मारे पीटे है। सूचना पर थाना छपिया में अ०सं०-189/23 धारा 147,385,353,332,504,506 भादवि 3(1)द,3(1)ध एससीएसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने तत्काल आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक छपिया को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal