बदलता स्वरूप अयोध्या । श्रीराम बल्लभाकुंज के महंत रामशंकर दास वेदांती ने कहा कि देवी भागवत पुराण नवग्रह यज्ञ है। इसका पारायण कराना सभी पुण्य कर्मों में सर्वोपरि व निश्चित फलदायक है। इसके पाठ से मूर्ख, अमित्र, वेद-विमुख, मिथ्याचारी,गो-देवता-ब्राह्मण निंदक जैसे पापी भी पाप रहित हो जाते हैं।वह निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के विद्याकुंड स्थित निवास पर आयोजित देवी भागवत कथा में प्रवचन कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि देवी भागवत के श्रवण से व्यक्ति का आचार विचार अच्छा होता है। संस्कार का रोपण भी होता है। इससे पहले कथा स्थल पर पहुंचने वालों रामनगरी के संतों का स्वागत पूर्व महापौर व उनकी पत्नी वंदना उपाध्याय ने पुष्प वर्षा से किया। अंत में कथा व्यास की आरती हुई।सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महंत राजकुमार दास, महंत राम कुमार दास, चारू शिला मंदिर के महंत किशोरी शरण, डाॅ विक्रमा पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय, गिरीश पांडेय डिपुल, पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह सहित नगर निगम के कई पार्षद मौजूद रहे।
