बदलता स्वरूप गोंडा। अपना दल एस शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि कोल्हापुर रियासत के राजा छत्रपति शाहूजी महाराज ने देश में सबसे पहले आरक्षण की शुरुआत की थी, पार्टी अपने स्थापना काल से ही सामाजिक न्याय की बात करने वाले महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का कार्य कर रही है। पार्टी की बैठकों में वंचितों, गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शाहूजी महाराज के आदर्शों को आत्मसात करने की बातें की जाती है। वह सोमवार को अपना दल एस के तत्वावधान में आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित छत्रपति शाहूजी महाराज की 149वीं जयंती पर आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्य अतिथि राम सिंह पटेल ने कहा कि आरक्षण की वजह से विकास की मुख्य धारा से पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत राम पटेल ने कहा कि हर व्यक्ति को महापुरुषों के जीवन के बारे में पढ़ना चाहिए। पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों को आत्मसात करने वाला अपना दल निरंतर कमजोरों, वंचितों, पिछड़ों आदिवासी समाज के हक के लिए संघर्ष कर रही है। हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक प्रमुखता से आवाज उठाई, तब जाकर आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ।आज यह आयोग देश के हर हिस्से में पिछड़ों की समस्याओं की सुनवाई कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विष्णु वर्मा एवं संचालन वीरेंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर अनंत राम पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष अपना दल एस, अजीत कुमार वर्मा, जियाउल रहमान, सचिन तिवारी, अंकित मिश्रा, शिवम् वर्मा, राजन पटेल, राजित राम वर्मा, अर्जुन कुमार, जगराम वर्मा, नानबाबू, विक्रम धनीराम, प्रमोद कुमार पाल आदि उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal