बदलता स्वरूप अयोध्या। तुलसी नगर वार्ड स्थित विश्वकर्मा पंचायती मंदिर में पूर्व महंत स्वर्गीय वैष्णो दास कि 75 वी पुण्य तिथि बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिक स्थापना दिवस व पुण्यतिथि तीर्थ धाम के वरिष्ठ संत महंत व भक्तों स्वर्गीय वैष्णो दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया एवं कृतार्थ हुए विश्वकर्मा मंदिर के महंत परमानंद शास्त्री ने बताया कि मंदिर का स्थापना दिवस व पुण्यतिथि मनाई जा रही है स्थापना महोत्सव में मंदिर से जुड़े हजारों भक्त दूरदराज से आए हैं क्षेत्र के संत महंत भी उपस्थित होकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया। परमानंद शास्त्री द्वारा अंग वस्त्र एवं दक्षिणा देकर सभी भक्तजन व संतो का स्वागत सम्मान किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal