बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर वृहद लोन मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण उद्यमियों को दिखाया गया।
जिलाधिकारी ने आयोजित वृहद लोन मेले में मेसर्स बी0एल0फूड्स एण्ड ऑयल प्रा0लि0 डायेरेक्टर आशुतोष जायसवाल रू0 40000000.00, मेसर्स कुॅवर एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रोपराइटर रीता सिंह रू0 15200000.00 , मेसर्स रेनू गारमेण्ट प्रो0 रेनू चौधरी रू0 6000000.00, पेपर कप प्लेट निर्माण हेतु प्रोपराइटर बीना चौरसिया को रू0 2000000.00, मो0 रिजवान को फर्नीचर वर्क्स हेतु रू0 1500000.00 एवं सभापति शुक्ला को सिरका उत्पाद इकाई की स्थापना हेतु रू0 5000000.00 का चेक वितरित किया ।

उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि वृहद लोन मेले में 357 इकाईयों को रू0 1653.07 लाख का ऋण वितरित किया गया, जिससे 1100 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक द्वारा 250 व्यक्तियों को रू0 865.00 लाख एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 44 व्यक्तियों को रू0 263.40 लाख का ऋण वितरण एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal