थानाध्यक्ष परसपुर, सी०ओ० व चौकी इंचार्ज से बार-बार गुहार लगाने के बाद पीड़ित ने थक हार अब जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
बदलता स्वरूप गोण्डा। मामला थाना परसपुर के अंतर्गत चौकी क्षेत्र पसका ग्राम बरगदही नन्दौररेता का है जहां के निवासी भवानी उर्फ भोंदू पुत्र दयाराम ने ग्राम के ही निवासी राम तेज पुत्र खेलावन, अमरेश, लल्ला व पप्पू पुत्र गण रामतेज, सीता पत्नी दिनेश व सुषमा पत्नी अमरेश तथा अवधेश पुत्र अमरेश पर अपने जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि पीड़ित को 17 मई को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उपरोक्त विपक्षी गणों ने बहुत मारा पीटा था। इस संबंध में पीड़ित ने सीओ तथा थाना परसपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी न्याय की गुहार लेकिन यहां भी पुलिस ने मामले को अनदेखा कर दिया और मन बढ़े विपक्षियों ने पुनः प्रार्थी के जमीन पर कब्जा कर लेने की नियत से लाठी-डंडों से खूब मारपीटा था इस संबंध में जब पीड़ित चौकी प्रभारी से मिला, तो वाह रे यूपी पुलिस तूने तो कमाल कर दिया कहना यह है कि पसका की पुलिस ने पीड़ित से ₹15000 की मांग की साथ ही यह भी कहा कि तुम्हारा जो दिवानी में मुकदमा चल रहा है उसमें तुम सुलह लगा दो। प्राथी गरीब और मजदूरी करने वाला व्यक्ति है जो 15000 न दे सका परिणाम यह हुआ कि पुलिसिया कार्रवाई न होने पर बुलंद हौसले विपक्षियों ने 19 मई को पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडा मूंका थप्पड़ से फिर मारा पीटा। घायल लोगों ने अपना इलाज संबंधित चिकित्सालय में कराना चाहा लेकिन डॉक्टरों ने घायलों को जिला चिकित्सालय गोंडा रेफर कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी कहा कि चौकी इंचार्ज बार-बार मुकदमा उठा लेने और ₹15000 नगद की मांग कर रहे हैं, जिसकी मोबाइल ऑडियो पीड़ित के पास उपलब्ध है। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि चौकी इंचार्ज विपक्षियों की तरफ से बार-बार यह धमकी दे रहे हैं कि अगर तुम पैसा नहीं दिए, मुकदमा नहीं उठाए तो तुम्हारे विरुद्ध इतने मुकदमे कर दूंगा कि तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी, जिसे लेकर पीड़ित ने थक हार कर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal