बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत नगर पालिका बहराइच में कन्ट्रोल रूम 1533 स्थापित

बदलता स्वरूप बहराइच। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा ने बताया कि बकरीद त्यौहार के अवसर पर प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत 29 जून 2023 से 01 जुलाई 2023 तक नगर पालिका परिषद बहराइच कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1533 है। कन्ट्रोल रूम में प्रशासनिक दृष्टिकोण से कम्प्यूटर आपरेटर विपिन श्रीवास्तव एवं लिपिक बृजलाल मिश्रा की ड्यूटी लगायी गयी है।