बदलता स्वरूप गोंडा। कलक्ट्रेट स्थित सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय मनीरिंग कमेटी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रही सीडीओ एम. अरून्मौली ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ (कृषि उत्पादक संघ) से जोड़ा जाए ताकि उन्हें उनकी फसल व उत्पादों का अच्छा मूल्य मिल सके। सीडीओ ने कहा कि सभी एफपीओ किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कार्य करें। सभी किसानों को सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। बैठक में उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।