बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। फेरी करके कपड़ा बेंचने वाले के साथ एक युवक की मारपीट हो गई। जिसमें फेरी करने वाले का हाथ टूट गया, उसके मददगारों ने युवक को वृक्ष मे बांध दिया। पुलिस ने फेरी वाले की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम भंभुआ स्थित किसान इंटर कालेज के पास बढ़इन पुरवा से जुडा है। नगर कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी निवासी मोहम्मद साकिम के अनुसार वह गांव गांव फेरी करके कपड़े का व्यवसाय करता है। प्रतिदिन की भांति वह बुधवार को फेरी करते हुए बढ़इन पुरवा मे कपड़े की बिक्री कर रहा था। उसी बीच ग्राम पारा के मजरा मिश्रन पुरवा निवासी आदर्श मिश्रा पहुंचे और लाठी से उसे मारने लगे, जिससे उसका हाथ टूट गया। मोहम्मद साकिम के मददगार पहुंचे और आदर्श मिश्रा को वृक्ष बांध कर डायल 112 पुलिस को बुला लिये। मौके पर पहुंची पुलिस आदर्श मिश्रा को कोतवाली ले आई। जहां मोहम्मद साकीम की तहरीर पर पुलिस ने आदर्श मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
