अध्यक्ष जिला पंचायत ने अग्निकांड पीड़ितों को वितरित किया राहत सामग्री

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। पिछले दिनों तहसील भिनगा के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ रतनपुर में लगी आग में कई आशियाने जल कर राख हो गये थे। रेडक्रॉस सोसायटी के पैटर्न सदस्य/मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र ने प्रभावित गांव का दौरा कर उनका हाल चाल लिया और उनकी स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया था। जिस पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की पहल पर राज्यपाल के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयीं रेडक्रॉस शाखा की महासचिव डॉ हिमाबिंदु नायक ने रेडक्रॉस शाखा को राहत सामग्री प्रदान की। जिसे पैटर्न सदस्य दद्दन मिश्र व सोसायटी के सचिव अरुण कुमार मिश्र के द्वारा अग्निकांड पीड़ितों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा अग्निकांड से प्रभावित गांव का दौरा किया था और पीड़ितों की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया था। जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से अग्निकांड पीड़ितों को अहेतुक सहायता उपलब्ध करायी है और जल्द ही और प्रशासनिक सहायता पीड़ितों को प्रदान की जायेगी।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया की सोसायटी की अध्यक्षा/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की पहल पर प्रदेश महासचिव डॉ हिमाबिंदु नायक ने यह राहत सामग्री जनपद शाखा को दी है। जिसे संस्था के पैटर्न मा0 अध्यक्ष द्वारा के द्वारा अग्निकांड पीड़ितों को वितरित किया गया है। इस राहत सामग्री में एक किचेन सेट, एक तारपोलिन और एक हायजीन किट प्रत्येक पीड़ित परिवार को दी गयी है। जिससे अग्निकांड पीड़ितों का जीवन यापन सुचारू हो सकेगा।
रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने जनपद के अग्निकांड पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए प्रदेश महासचिव डॉ हिमाबिंदु नायक को आभार भी व्यक्त किया।