बदलता स्वरूप अयोध्या। किसी कर्मचारी के वेतन में कोई रुकावट न आए चोटिल होने के बावजूद बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं शिक्षा विभाग के लेखाकार। आपको बताते चलें महेंद्र कुमार मधूपिया मुख्य लेखाकार के पद पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात हैं, पत्नी समेत निर्माणाधीन रामपथ पर खोदे गए गढ्ढे में गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गए, दोनों हाथ टूट गये, लेकिन शिक्षकों के वेतन भुगतान में कोई बाधा न पंहुचे, बिना छुट्टी लिए, अनवरत कार्यालय पंहुचकर अपने कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं।

उ.प्र.मा. शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह लेखाकार के चोटिल होने पर व्यथित हैं और लेखाकार के चोटिल होने के उपरांत भी अवकाश न लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य कर रहे हैं। जिससे जनपद के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को समय से वेतन मिल सकें। जिलाध्यक्ष ने लेखाकार के इस प्रकार कार्य करने की शैली को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया है। लेखाकार महेंद्र मधूपिया की कर्मठता, लगन, मिलनसार प्रवृत्ति का तो हर कोई कायल है, विभागीय कार्यों के प्रति उनकी लगन इस बात का प्रमाण है कि उनका हाथ फ्रैक्चर होने तथा शरीर में कई गंभीर चोटें आने के बाद भी अपने दर्द को भूल कर सैकड़ों शिक्षकों के वेतन दिलाने के लिए उन्होंने अवकाश न लेकर कार्यालय में टूटे हाथ से ही किसी तरह कार्य करके सैकड़ों शिक्षकों का वेतन पास करवाया। जिसको देखकर कार्यालय का हर कर्मचारी व जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश वर्मा ने स्वयं उनकी प्रशंसा की। इसी प्रयास को देखते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बुके भेंट करके उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal