बदलता स्वरूप जौनपुर। केराकत विधानसभा के ग्रामसभा थानागद्दी में श्री संभल ब्रह्म बाबा मंदिर के प्रांगण में 30 जून शुक्रवार को समाजसेवी संजय मिश्र बाबा ने अपनी दिवंगत पत्नी के स्मृति में लगातार पांचवें वर्ष वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चौधरी उपस्थित रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रामसमुझ निषाद , केराकत विकासखंड के वीडीओ कृष्ण मोहन यादव, ब्लॉक सदस्य संजय गौड़ , ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ दुबे उपस्थित रहें । कार्यक्रम में ग्रामीणों को पौधे प्रदान किए गए और उनसे आग्रह किया गया की हर व्यक्ति अपने जीवन काल में 100 वृक्ष जरूर लगाए । मंच का संचालन मंडल महामंत्री आदर्श चौबे , और पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्र ने किया । कार्यक्रम में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर बृजेश सिंह ने कहा की पुण्यतिथि पर वृक्ष दान पुनीत कार्य है । इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामसभा थानागद्दी के पुरवा देवनाथपुर के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के आधार है , हम सबको ऐसे कार्यक्रमों से जागरुक रहने की प्रेरणा मिलती है । हम दूसरे के लगाए पौधो की सुरक्षा करके भी अपनी सेवा प्रकृति को दे सकते है । उक्त अवसर पर माधवानंद शुक्ल , संतोष पाठक , रामशिरोमणि मिश्र, बाल मुकुंद सिंह गोलू ,निखिल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal