शांतिपूर्ण महौल में मनाया गया ईद उल अजहा का त्योंहार , एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई

स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी मे ईद उल अजहा की पढी गयी नमाज

बदलता स्वरूप अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र की रौनाही , चिर्रा , कोला , जगनपुर , सुचितागंज , बडागांव , मुबारक गंज , हैदरगंज , की ईदगाहो पर शातिपूर्ण माहौल मे ईदुल अजहा की नमाज स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी मे अता की गयी । क्षेत्र बभनियांवा मस्जिद की गाटा , संख्या 94की जमीन पर आत्म प्रकाश सहित परिवार की खतौनी मे दर्ज होने तथा राजस्व अधिकारी के स्थगन आदेश के कारण चर्चा का विषय बना रहा। हालाकि उक्त जमीन पर अल्पसंख्यक समुदाय की मस्जिद दर्ज नही होने के बावजूद मामले की एक दिन पूर्व एसडीएम सोहावल मनोजकुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस प्रशासन के संज्ञान मे आते ही दोनो पक्ष एक बैदरापुर निवासी तथा खतौनी धारक के एक पुत्र को हिरासत मे लिया । पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल मे एसडीएम सोहावल पुलिस दल के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह की मौजूदगी मे नमाजियो से नमाज अदा कराई । इस बाबत मे एसडीएम ने बताया कि जिस स्थान पर पहले से नमाज की जा रही थी।

उसे विवादित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जाना संवैधानिक अपराध है।जिसके तहत गिरफ्तार कर सकुशल ईद की नमाज अता कराई गयी है । इस बीच थाना प्रभारी ओपी राय , सत्तीचौरा चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए भ्रमण करते रहे।