204 कृषकों के 251 वारिसान के खातों में भेजी गई 9.65 करोड़ की धनराशि
बदलता स्वरूप बहराइच। जनपद स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत 204 दावा पत्रावलियों के 251 हिताधिकारियों के खातों में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत रू. 09 करोड़ 65 लाख 50 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गई है। अगर तहसीलवार हिताधिकारियों की बात की जाय तो सदर तहसील के 33, कैसरगंज के 56, महसी के 31, नानपारा के 33, मिहींपुरवा (मोतीपुर) 20 व पयागपुर के 31 दावा पत्रावलियों के सापेक्ष 251 हिताधिकारियों केे खातों में ई-पेमेन्ट के माध्यम से धनराशि का हस्तान्तरण किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत कृषि पर आधारित ऐसे कृषकों जिनकी किसी दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने पर सम्बन्धित कृषक अथवा मृतक कृषक के वारिसान के खातों में समानुपातिक आधार पर सहायता धनराशि का प्रेषण किया जाता है। योजना के तहत पात्रता की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे मृतक व दिव्यांग कृषक जिनकी आजीविका कृषि पर आधारित हो, उन्हें नियमानुसार इस योजना से आच्छादित किये जाने का प्राविधान है।डीएम मोनिका रानी ने बताया कि समस्त तहसीलों को निर्देश दिये गये हैं मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत प्राप्त दावों में अनावश्यक विलम्ब न करते हुए समय से जांच इत्यादि की कार्यवाही को पूर्ण कराया जाय। ताकि हिताधिकारियों को समय से सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal