नवागत बीएसए का शिक्षक संघ ने किया स्वागत

बदलता स्वरूप गोंडा। उ.प्र.जू.हा.स्कूल(पू.मा.) शिक्षक संघ, गोंडा के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष श्रीमती किरन सिंह के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव को बुके देकर शिष्टाचार भेंट किया गया, साथ ही साथ स्थानांतरित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को स्मृति-चिन्ह देकर और माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय संयुक्त मंत्री डॉ.विजय प्रकाश त्रिपाठी, मंडल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुमकुम श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुधाकर मिश्र, जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह, जिला संयुक्तमंत्री प्रहलाद पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, ब्लॉक मंत्री मुजेहना श्रीमती नीलम शुक्ला, ब्लॉक कोषाध्यक्ष हलधरमऊ तिलक राम वर्मा, अमरकांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।